Bihar: सड़क किनारे खड़े थे लोग, तभी तेज रफ्तार में आए पिकअप वाहन ने लोगों को रौंदा; दो बच्चों समेत 5 की मौत

accident news 1733904504485 16 9 GhKHeZ

Bihar, Purnia Accident News: बिहार के पूर्णिया जिले के धमदाहा इलाके में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को रौंद दिया जिससे दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई तथा आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात करीब आठ बजे ढोकवा गांव में हुई।

धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) संदीप गोल्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘चालक वाहन लेकर फरार हो गया… दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 11 घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया।’’

मृतकों की पहचान ज्योतिष ठाकुर (50), संयुक्ता देवी (45), अखिलेश (11) और अमरदीप (छह) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मृतक की पहचान करने का प्रयास जारी है।अधिकारी ने कहा कि वाहन चालक का पता लगाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 1990 दंगों के बाद नदी में विसर्जित की मूर्तियां और पलायन… संभल-वाराणसी के बाद अब खुर्जा में मिला 50 साल पुराना मंदिर