बिहार में अरवल जिले के कलेर प्रखंड में कामता गांव से बारातियों को लेकर पटना जा रही एक गाड़ी के बृहस्पतिवार को अनियंत्रित होकर एक तालाब में पलटने से वाहन सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि प्रसादी इंग्लिश मुहल्ला के पास एक वाहन तालाब में पलट गया जिससे एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की मौत हो गई एवं तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए।
पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है । इस हादसे में जख्मी तीन अन्य घायलों का प्रारंभिक उपचार सदर अस्पताल किया गया है।
इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा संभल मस्जिद विवाद, सर्वे के आदेश को दी चुनौती