Bihar: इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट से मची खलबली, मंत्री समेत कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई

lkv 171369728861116 9

Bihar News: बिहार में इंटेलिजेंस ब्यूरों की एक रिपोर्ट सामने आने के बाद नीतीश सरकार में मंत्री समेत कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बिहार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ नीरज बबलू समेत, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, अररिया सांसद प्रदीप सिंह और JDU MLC संजय सिंह की सुरक्षा पहले से टाइट कर दी गई है।

इन सभी नेताओं को बिहार सरकार की ओर से Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। गृह विभाग की ओर से निर्देश जारी होने के बाद ये सुरक्षा बढ़ाई गई। बता दें, इससे पहले भी कई मंत्रियों और सांसदों की सुरक्षा बढ़ाई गई।  इससे पहले सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, नवादा के सांसद विवेक ठाकुर और मंत्री लेसी सिंह की भी सुरक्षा बढ़ाई गई थी।

इसके अलावा जेडीयू के अध्यक्ष संजय कुमार झा, हम के विधायक अनिल कुमार, बीजेपी विधायक तारकिशोर प्रसाद, राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा और जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की सुरक्षा में कुछ बदलाव किए गए। किसी को Y तो किसी को Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई।