
मोदी सरकार ने दिवाली से ठीक पहले उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए बड़े तोहफे का ऐलान किया है। दिवाली और छठ पर्व पर इस साल 2023 के मुकाबले में ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। दोनों राज्यों के लोगों के लिए केंद्र सरकार ने एक और बड़ा ऐलान किया है। गुरुवार को मोदी कैबिनेट की बैठक में बिहार के सीतामढ़ी से यूपी के अयोघ्या तक नई रेल लाइन के लिए मुहर लगी। इसके साथ ही इस साल दिवाली और छठ के लिए स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर 7,000 कर दी गई।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को बताया कि इस साल दीपावली और छठ पूजा के लिए 7,000 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। करीब-करीब 2 लाख लोग अतिरिक्त प्रतिदिन यात्रा कर पाए ऐसी व्यवस्था की गई है। सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर देश के कोने से लोग बिहार जाते हैं। ऐसे में ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना हार बार मुश्किल होता है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इस साल पिछले साल के मुकाबले में स्पेशल ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया गया है।
बिहार के लिए मोदी सरकार का बड़ा ऐलान
इसके साथ ही बिहार और यूपी के लिए एक और बड़ा ऐलान किया गया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा,उत्तर बिहार के लिए रेलवे बुनियादी ढांचा और पूर्वोत्तर राज्यों को रणनीतिक कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए नरकटियागंज – रक्सौल – सीतामढ़ी – दरभंगा और सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर रेलवे लाइन के दोहरीकरण की एक बड़ी परियोजना को आज मंजूरी दे दी गई है। 4553 करोड़ रुपए की लागत से 256 किलोमीटर रेलवे लाइन के दोहरीकरण से उत्तर प्रदेश और उत्तर बिहार को फायदा होगा।
नई लाइन परियोजना से किसे मिलेगा लाभ
रेल मंत्री ने कहा कि नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा और सीतामढी-मुजफ्फरपुर खंड के दोहरीकरण से नेपाल, पूर्वोत्तर भारत और सीमावर्ती क्षेत्रों से संपर्क सुविधा मजबूत होगी और मालगाड़ी के साथ-साथ यात्री ट्रेनों की आवाजाही बेहतर होगी। इसके परिणामस्वरूप क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास होगा। नई लाइन परियोजना से नौ नए स्टेशनों के साथ लगभग 168 गांवों और लगभग 12 लाख आबादी के लिए संपर्क की सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा, मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना से दो आकांक्षी जिलों (सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर) तक संपर्क सुविधा बेहतर होगी। इससे लगभग 388 गांवों और करीब नौ लाख आबादी को लाभ होगा। सरकार के अनुसार, ये कृषि उत्पाद, उर्वरक, कोयला, लौह अयस्क, इस्पात और सीमेंट जैसी वस्तुओं के परिवहन के लिए आवश्यक मार्ग हैं।
यहां मिलेगी स्पेशल ट्रेनों की जानकारी
वहीं, दिवाली और छठ के लिए स्पेशल ट्रेन के आलावा हर बड़े स्टेशन और जोन में कुछ डिब्बों को भी रिजर्व में रखा गया गया है। जिससे जरूरत पड़ने पर उन्हें व्यस्त रूट पर चलाया जा सके। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यात्रियों को एडिशनल या स्पेशल ट्रेन की जानकारी IRCTC की वेबसाइट या IRCTC के मोबाइल ऐप पर मिलेगी। इसके साथ ही यात्री नजदीकी रेलवे स्टेशन, वेबसाइट और रेलवे के ऐप पर भी जाकर मौजूद टिकट और सीटों की जानकारी ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: छठ-दिवाली के लिए नहीं मिल रही टिकट? मिल अब मिल जाएगी, भारतीय रेलवे चलाएगी 7,000 विशेष ट्रेन