Bihar: गिरिराज की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब, तेजस्वी पर किया वार- ये चाह रहे दंगा हो जाए लेकिन…

giriraj singh tejshwi yadav 1729682268654 16 9 NUzEq4

Giriraj Singh Attack On Tejshwi Yadav: केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह की ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ मंगलवार (22 अक्टूबर) को सफलता पूर्वक समाप्त हो गई। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की इस यात्रा का समापन किशनगंज में हुआ। इस यात्रा के समापन में भारी जनसैलाब इकट्ठा हो गया था। अपनी सफल यात्रा के बाद गिरिराज सिंह ने आरजेडी नेता तेजस्वी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर आरजेडी नेता पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के परिवारवाद पर भी जमकर हमला बोला। केंद्रीय मंत्री ने वायनाड से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर निशाना साधा।

इसके पहले मंगलवार को गिरिराज सिंह की ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ का समापन जोरदार तरीके से हुआ। दरअसल इस यात्रा के समापन के साथ ही इतनी भारी संख्या में किशनगंज में भीड़ इकट्ठा हो गई कि पुलिस ने भीड़ को कम करने के लिए वहां स्वागत में इकट्ठा हुई कलश यात्रा को हटा दिया था। हालांकि गिरिराज सिंह इस कलश यात्रा के हटाए जाने से नाराज हो गए और उन्होंने वहीं पर पुलिस की इस हरकत पर नाराजगी जताते हुए विरोध पर अपने रथ पर ही बैठ गए और लगातार हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे थे। बाद में डीएम के आदेश पर कलश यात्रा वालों को फिर से बुलाया गया तब जाकर केंद्रीय मंत्री का गुस्सा थमा।

गिरिराज सिंह का नाम लिए बिना तेजस्वी यादव पर हमला

‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ यात्रा के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर सियासी हमला बोलते हुए कहा, ‘हमारी ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ खत्म हो गई है, लेकिन ये (तेजस्वी यादव) चाह रहे हैं कि दंगा हो जाए। ये लोग रोहिंग्याओं के लिए, बांग्लादेशियों के लिए सबके लिए चाहे जो करें इनको लगता है कि सब हाथ बांधकर बैठे हैं। ये लोग लगातार मेरी यात्रा को लेकर बयानबाजी कर रहे थे। अब मेरी यात्रा खत्म हो गई है और आप लोग उल्टा-सीधा बयान देना बंद कर दीजिए कहीं भी कुछ नहीं हुआ।’

वायनाड से प्रियंका के नामांकन को लेकर कांग्रेस पर हमला

इसी दौरान गिरिराज सिंह ने वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस की ओर से उपचुनाव के लिए प्रियंका गांधी के नामांकन भरने को लेकर भी जोरदार हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने कहा, ‘सोनिया गांधी, राहुल गांधी ये लोग लोकतंत्र में नहीं अभी भी राजतंत्र में जी रहे हैं। इनको अपने परिवार से बाहर कुछ भी दिखाई नहीं देता है। भाई हटी तो बहन आ गई और जब बहन हटेगी तो भांजा आ जाएगा।’ दरअसल राहुल गांधी ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली के साथ-साथ वायनाड से भी चुनाव जीता था। इसके बाद राहुल गांधी ने रायबरेली को अपना कार्यक्षेत्र चुना और वायनाड से इस्तीफा दे दिया था। अब कांग्रेस वायनाड सीट से प्रियंका गांधी को मैदान में उतार रही है।

यात्रा समापन पर क्या बोले थे गिरिराज सिंह?

मंगलवार को अपनी ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ यात्रा के समापन के साथ ही केंद्रीय मंत्री ने वहां मौजूद जनसभा को संबोधित किया था। अपने महज  5 मिनट के भाषण में उन्होंने कहा,’हमलोग एक थे, एक हैं और एक रहेंगे। जात-पात की करो विदाई, हिंदू-हिंदू भाई-भाई। मेरी इस यात्रा का मतलब केवल इतना था कि हिंदुओं के कमजोर मत मानो। मैं आपको जगाने के लिए आया हूं। मेरे पत्रकार मित्र कहते हैं कि ये यात्रा निकालने के जरूरत क्यों पड़ी? हम कहते हैं कि अगर ये जानना है तो देखें कि हमारे भाई-बहनों के साथ क्या हो रहा है?  देश के अंदर किसी को पाकिस्तान चाहिए तो कोई खालिस्तान चाहता है। कोई अपना मुल्क अलग इस्लाम चाहता है। मैं हिंदू हूं, और क्या कोई हिन्दुस्तान चाहता है? हिन्दू वो जिसको सहना, चुप रहना आता है। हिन्दू वो जिसको मौत के घाट उतारा जाता है। हिन्दू वो जिनकी बहन-बेटियों की इज्जत को उछाला जाता है। हिन्दू वो जिन्हें खंजर भोंका जाता है, लेकिन फिर हल्के से सहलाया जाता है।”

18 अक्टूबर को शुरू हुई थी गिरिराज सिंह की ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’

इसके पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने 18 अक्टूबर को ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ की शुरुआत की थी। इस यात्रा की शुरुआत से पहले बिहार के सभी सियासी दलों ने केंद्रीय मंत्री पर हमला बोला था। यहां तक की बीजेपी भी खुद को उनकी इस यात्रा से अलग रख रही थी। केंद्रीय मंत्री ने अपने लोकसभा क्षेत्र बेगूसराय से लगभग 150 किलोमीटर दूर भागलपुर जिले से अपनी यात्रा शुरू की। यात्रा के पहले चरण में गिरिराज सिंह बिहार के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों सीमांचल, अररिया,कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज जिलों में अपना दौरा किया था। हाल में यूपी के बहराइच जिले में हुई हिंसा के बीच उनकी यह यात्रा काफी सुर्खियों में रही।

 

यह भी पढ़ेंः गिरिराज की यात्रा में जनसैलाब, बोले- कोई पाकिस्तान तो कोई इस्लाम चाहता है, हिंदू वो जिनकी बहन…