
Bihar Accident News: बिहार की राजधानी पटना में एक बेकाबू ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस घटना में 4 छात्रों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। वहीं कई घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर लोगों का गुस्सा फूटा जिसके बाद जिस ट्रक से हादसा हुआ, उसे आग लगा दी। घटना बिहटा के विशुनपुरा की बताई जा रही है।
घटनास्थल पर पुलिस पहुंची हुई है, और लोगों को समझाकर हालात को काबू में करने की कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी ओर शव हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।