BIHAR: बेटे चिराग को मिलेगा पिता रामविलास का ऑफिस? चाचा पशुपति को 7 दिनों में खाली करने का आदेश

whatsappimage2024 03 18at18.34.531 171076777386816 9 371m6j

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। लगा रहा है कि चिराग पासवान को अपने पिता रामविलास पासवान का दफ्तर मिलने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि आरएलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस को भवन निर्माण विभाग की तरफ से दफ्तर खाली करने का नोटिस जारी कर दिया गया है। विभाग ने ऑफिस खाली करने के लिए पशुपति पारस को महज 7 दिनों का समय दिया है।

भवन निर्माण विभाग के अधिकारी ने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय पहुंच कर ये नोटिस सौंपा है। नोटिस में एक सप्ताह के अंदर कार्यालय खाली करने का आदेश दिया गया है, नहीं तो बलपूर्वक पार्टी कार्यालय को खाली करा लिया जाएगा। भवन निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर मिल्टन चौधरी ने बताया कि नोटिस दे दिया गया है। अगर एक सप्ताह में कार्यालय खाली नहीं हुआ तो बलपूर्वक प्रशासन यहां आएगी और कार्यालय  को खाली करा लिया जाएगा।

पहले बंगला खाली करने के लिए दिया था नोटिस

इससे पहले विभाग के संयुक्त सचिव ने 22 अक्टूबर को एक नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर ऑफिस खाली कराने का आदेश दिया था। हालांकि, नोटिस मिलने के बाद भी बंगला खाली नहीं किया गया। 

प्रातिक्रिया दे