BIHAR: स्टेशन पर ट्रेन की शंटिंग के वक्त हादसा, बफर के बीच फंसने से रेलवे कर्मचारी की मौत

railway employee crushed to death while coupling coaches as driver reverses engine in bihar video 1731156779569 16 9 mHnmZw scaled

बिहार के बेगूसराय जिले के बरौनी जंक्शन स्टेशन पर शनिवार को ट्रेन की शंटिंग की कवायद के दौरान इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंस जाने से एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई। अधिकरियों ने यह जानकारी दी। बफर, ट्रेन के इंजन और कोच के दोनों सिरों पर लगा एक उपकरण है जो झटके से बचाता है। बफर को बोगियों के बीच टकराव के प्रभाव को कम करने के लिए तैयार किया जाता है।

पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि इस तरह की प्रणाली के लिए तय दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया गया होगा जिसके कारण यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई और जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के रहने वाले अमर कुमार (25) के रूप में की गई है। कुमार के परिवार ने आरोप लगाया कि रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उनकी मौत हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस की शंटिंग चल रही थी। इंजन और एक कोच के बफर के बीच फंसने से कुमार की मौत हो गई। बफर के बीच फंसे हुए व्यक्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मृतक के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और कहा कि वे अधिकारियों को तब तक पोस्टमार्टम नहीं करने देंगे जब तक कि दोषी रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती। सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विवेक भूषण सूद के मौके पर पहुंचने और आक्रोशित परिजनों को समझाने के बाद मामला शांत हुआ।

पूर्व मध्य रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्रा ने मीडिया को बताया कि यह घटना सुबह बरौनी स्टेशन पर हुई। चंद्रा ने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और साथ ही चिंता का विषय भी है। ऐसी कवायद के दौरान तय दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया गया होगा।’ चंद्रा ने कहा कि घटना की वजह जानने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं और जांच पूरी होने के बाद दोषी रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।