Bihar Assembly Elections: बिहार में साल 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले राजनीतिक दलों ने सियासी बिसात बिछाना शुरू कर दिया है। इस बार मैदान में चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) भी उतरने वाले हैं। उन्होंने पूर्व में ही ऐलान कर दिया है कि 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे। पीके अपनी जन सुराज यात्रा के दौरान RJD और JDU दोनों पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते आ रहे हैं। अब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रशांत किशोर पर पलटवार किया है।
रिपब्लिक भारत के साथ बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने कहा, जन स्वराज पार्टी अभी बनी भी नहीं और अभी से उस पार्टी का नेता ये कहता हो कि हम 200 करोड़ रूपए चंदा करेंगे और जनता को देंगे इस से साफ पता चलता है कि ये ब्लैक मनी को व्हाइट मनी करने का तरीका है, जनता सब जानती है, कॉर्पोरेट का पैसों को वाइट करने का तरीका है ये।
CM सम्राट चौधरी का PK पर बड़ा आरोप
सम्राट चौधरी ने आगे कहा, नीतीश जी नेतृत्व में बिहार और मोदी जी नेतृत्व में देश बढ़ रहा है और एक व्यक्ति 200 करोड़ रूपए चंदा की बात कर रहा है। हमने आज तक ऐसी पार्टी नहीं देखा जिसके पास 200 करोड़ रूपए चंदा हो। ये कल्पना नहीं है ये चिंता का विषय है, धनबल चिंता का विषय है, जब पार्टी बनेगी विचार करेंगे।
प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान
प्रशांत किशाोर पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि स्वराज पार्टी देश में परिवारवादी पार्टी का ही हिस्सा बनेगी। इनकी पार्टी में भी परिवार के सदस्य हैं और अब पत्नी को भी पार्टी में लेकर आ रहे हैं। बता दें पटना में जन सुराज की बैठक के बाद प्रशांत किशोर ने कहा था कि 2025 में जन सुराज 243 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है उनमें से कम से कम 40 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को खड़ा किया जाएगा। 5 साल का वक्त और मिला तो कम से कम 70 से 80 सीटों पर महिलाओं को खड़ा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Bihar News: आरक्षण पर डिप्टी CM सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, बोले-लालू 15 साल तक सत्ता में रहे लेकिन..