Bihar: ‘200 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं के खाते में 2500 रुपये’, चुनावों से पहले ही तेजस्वी यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान

tejashwi yadav promised 200 units of free electricity 1733316069636 16 9 ivVr3Y

Tejashwi Yadav : बिहार में एक बार फिर सियासी पारा हाई है। नीतीश कुमार को लेकर अटकलें तेज हैं। इसी बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नए साल के मौके पर सूबे की जनता को पत्र लिखकर शुभकामनाएं दीं। साथ ही चुनावों से पहले कई बड़े ऐलान भी कर दिए। इन में दिल्ली सरकार की तर्ज पर भी कई वादे शामिल हैं। हालांकि उनके इस पत्र के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

दरअसल, तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों के नाम दो पत्र लिखकर उन्हें नए साल का बधाई संदेश दिया। इसमें उन्होंने लिखा कि वर्तमान की थकी-हारी रुढ़िवादी नीतीश कुमार की सरकार के पास कोई नया विजन, विकास का ब्लूप्रिंट और रोड मैप नहीं है। इस पत्र में उन्होंने संकेत दिया है कि नए साल में नीतीश सरकार की विदाई तय है।  

जनता के नाम तेजस्वी यादव का पत्र

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पत्र लिखकर साझा किया है। अपने पत्र की शुरुआत में लिखा कि यह साल बिहार के सुनहरे सपनों को सच करने वाला साल है। बिहार की विकास गाथा के इतिहास में साल 2025 ऐसे साल के रूप में याद किया जाएगा, जिसने बदलाव और नए बिहार के निर्माण की नींव रखी। मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि बिहार को उस लक्ष्य पर ले जाकर खड़ा किया जाएगा, जहां से प्रगति का सूरज और उन्नति का आसमान करीब दिखाई देगा।

दिल्ली सरकार की तर्ज पर बिजली फ्री का वादा

तेजस्वी यादव ने पत्र में दिल्ली की ‘आप’ सरकार के तर्ज पर कई वादे भी किए हैं। उन्होंने लिखा कि तेजस्वी यह प्रण लेकर आ रहा है कि जनता की सरकार आने पर इसी साल घर-घर से स्मार्ट मीटर हट जाएंगे। हर घर को 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। बेरोजगारी का अंधेरा छंटेगा और रोजगार की भोर होगी यानि नौकरी का सूरज हर घर से उगेगा। कृषि आधारित उद्योग, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, इंडस्ट्रियल क्लस्टर एवं नए उद्योग-धंधे स्थापित कर पलायन को रोका जाएगा।

महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये

नेता प्रतिपक्ष ने वादा किया कि ‘माई-बहिन मान योजना’ के अंतर्गत माताओं और बहनों को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। दिव्यांगों, विधवाओं और वृद्धों की पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी जाएगी। राज्य में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया जाएगा। महागठबंधन की सरकार बनते ही हर परीक्षा बिना पेपर लीक होगी। सरकार से जुड़े हर कर्मचारी को उसका सही हक दिलाया जाएगा।स्वास्थ्य और जन सुविधाओं में गुणात्मक परिवर्तन लाया जाएगा। उन्होंने लिखा कि हम बिहार को कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास में नंबर वन बनाने का लक्ष्य ले कर चल रहे हैं।

तेजस्वी के पत्र के क्या है सियासी मायने?

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के बाद एनडीए और महागठबंधन अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है। वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तो नीतीश कुमार की ‘इंडी गठबंधन’ में एंट्री को भी नकार दिया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार के लिए ‘इंडी’ के दरवाजे बंद है। फिलहाल चुनाव से पहले चर्चाएं तेज हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: ‘हैप्पी न्यू ईयर टू माय डियर साहेब’, गुलाब देकर राबड़ी ने लालू को ऐसे किया विश, वायरल हो रही तस्वीर