Bihar Murder: बोरे में मिली कोचिंग टीचर की सिर कटी लाश, 2Km दूर मिले सिर और हाथ-पैर

Bihar Murder 6wO7Ug

मृतक एक कोचिंग सेंटर चलाता था। मृतक युवक की पहचान कसहा वार्ड नंबर 14 के रहने वाले देवेंद्र यादव का पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में की गई है। यह पूरा मामला चकिया थाना क्षेत्र के कसहा वार्ड नंबर 14 का है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि बिट्टू कुमार 19 अक्टूबर को घर से कोचिंग में पढ़ाने के लिए निकले थे