Bihar News: नीतीश की पार्टी की महिला नेता को पहले पीटा, फिर चप्पल की माला पहनाकर घुमाया, हालत गंभीर

sitamarhi district president of jdu mahila cell beaten up by miscreants 1726745389058 16 9 TCuC4b

बिहार के सीतामढ़ी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां बैरगनिया में JDU महिला सेल की जिला अध्यक्ष कामिनी पटेल की सरेआम पिटाई की गई है। महिला जिला अध्यक्ष को चप्पल की माला पहनकर भी घुमाया गया है। महिला को इतना पीटा गया है कि वह बोलने की हालत में नहीं है।

महिला सेल की जिला अध्यक्ष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

जेडीयू महिला सेल की जिला अध्यक्ष की पिटाई

बिहार में सत्ताधारी जेडीयू की महिला नेता पर इस तरह सरेआम पिटाई कानून व्यवस्था पर तो सवाल खड़े करती ही है साथ ही अपराधियों के बुलंद हौसलों की भी गवाही देते हैं। बदमाशों ने महिला सेल की जिला अध्यक्ष को चप्पल का माला पहनकर भी घुमाया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में लोग जिला अध्यक्ष को चोर-चोर कहते दिखाई दे रहे हैं।

हालांकि अभी भी इस मामले में यह साफ नहीं हो पाया है कि जदयू महिला जिला अध्यक्ष को क्यों पीटा गया है। महिला कुछ बोलने की हालत में नहीं है। फिलहाल जदयू जिला अध्यक्ष बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। उनके साथ जो परिजन है वह भी कुछ नहीं बता रहे हैं। जदयू के महिला सेल के जिला अध्यक्ष की हुई पिटाई के बाद पूरे राजनीतिक महकमे में हडकंप मचा हुआ है।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

बिहार के सीतामढ़ी में JDU महिला सेल की जिला अध्यक्ष कामिनी पटेल की सरेआम पिटाई मामले पुलिस ने बताया कि फेसबुक पोस्ट को लेकर दोनों के बीच में विवाद हुआ था। उसके बाद ये घटना हुई है। जैसे ही मामला पुलिस के पास आया त्वरित एक्शन लेते हुए आरोपी वार्ड पार्षद संजय सिंह को हिरासत में लिया गया है और उनके विरुद्ध कानून कार्रवाई की जा रही है।  

इसे भी पढ़ें: PAK रक्षा मंत्री के बयान पर शाह की दो टूक- कांग्रेस और पाकिस्तान भूल जाते हैं, यहां मोदी सरकार है