Bihar News: सरकारी पुरुष शिक्षक को मिली मैटरनिटी लीव, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट

tearcher 1735063315959 16 9

Bihar News: बिहार में एक पुरुष सरकारी शिक्षक ने ‘मातृत्व अवकाश’ के लिए आवेदन किया और यह स्वीकृत होने के बाद एक सप्ताह तक छुट्टी पर रहा। यह घटना तब सामने आई जब सरकारी शिक्षकों के लिए छुट्टी का ऑनलाइन आवेदन करने वाले पोर्टल के कुछ उपयोगकर्ताओं ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

हालांकि, अधिकारियों का दावा है कि यह एक ‘तकनीकी त्रुटि’ थी जिसे ठीक कर लिया जाएगा और इसमें कोई गड़बड़ नहीं है। वैशाली जिले के महुआ प्रखंड की प्रभारी शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने कहा, ‘यह छुट्टी के आवेदन प्रारूप में गलत प्रविष्टि का मामला है। त्रुटि तकनीकी है और इसे ठीक कर लिया जाएगा।’ इसी जिले के एक स्कूल में शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह तैनात हैं जिनसे जुड़ा यह मामला है।

कुमारी ने यह स्वीकारा कि केवल महिलाओं को मातृत्व अवकाश दिया जाता है, लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि ‘पुरुषों को भी अपने नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए पितृत्व अवकाश मिलता है।’ शिक्षा अधिकारी ने कहा कि उनके संज्ञान में लाये गए मामले के बारे वह पता लगाएंगी। उन्होंने कहा, ‘कुछ शिक्षकों ने शिकायत की है कि उन्होंने आकस्मिक अवकाश के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनके अर्जित अवकाश काट लिए गए हैं।’ 

यह भी पढ़ें… 5 राज्यों में राज्यपाल का तबादला, आरिफ खान बने बिहार के नए गर्वनर