Bitcoin at record high: ट्रंप की जीत पर लगातार चढ़ रहा बिटक्वॉइन, पहली बार पहुंचा $81800 के पार

bitcoin pexels 1 8Y1NGn

BitCoin News: क्रिप्टो इंडस्ट्री का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप की जीत से बिटक्वॉइन समेत बाकी डिजिटल करेंसीज के बुलिश माहौल बना है। ऐसा दिख भी रहा है क्योंकि जब ट्रंप जीते थे तो बिटक्वॉइन ने पहली बार 75 हजार डॉलर का लेवल पार किया था और अब आज इसने 81800 डॉलर का लेवल पार कर दिया है। जानिए ट्रंप की जीत के बाद बिटक्वॉइन की चमक क्यों बढ़ रही है और क्या यह 1 लाख डॉलर तक पहुंच जाएगा?