BlackBuck IPO: जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन ट्रक ऑपरेटर्स को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म ब्लैकबक मुहैया कराती है। अब इसका आईपीओ आ रहा है और आईपीओ खुलने से पहले ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम तेजी से बढ़ रहा है। इश्यू के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। इस इश्यू में पैसे लगाने हैं या नहीं, इस पर फैसला लेने से पहले चेक करें कि कंपनी का कारोबार कैसा है, परफॉरमेंस कैसा है और ग्रे मार्केट से कैसे संकेत मिल रहे हैं?
Blackbuck IPO: ट्रक ऑपरेटर्स का ग्रे मार्केट में धमाल, GMP बना रॉकेट, चेक करें इश्यू की पूरी डिटेल्स
![Blackbuck IPO: ट्रक ऑपरेटर्स का ग्रे मार्केट में धमाल, GMP बना रॉकेट, चेक करें इश्यू की पूरी डिटेल्स 1 blackbuck](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/blackbuck-8nxDFc.jpeg)