BlackBuck IPO Listing: ₹273 का शेयर 2% प्रीमियम पर लिस्ट, फिर मुनाफावसूली ने बनाया दबाव

blackbuck 60rhGd

BlackBuck IPO Listing: जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन ट्रक ऑपरेटर्स को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म ब्लैकबक मुहैया कराती है। इसके आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था लेकिन एंप्लॉयीज ने ताबड़तोड़ पैसे लगाए थे। चेक करें कंपनी की कारोबार सेहत कैसी है और आईपीओ के पैसों का इस्तेमाल कैसे होगा?