Blinkit Ambulance Service: ई-कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट से अबतक आपने खाने-पीने या रोजाना की चीजें ऑर्डर की होगी, और 10 मिनट में वो आपके पास पहुंच गया होगा। हालांकि, इस बार ब्लिकिंट ने एंबुलेंस की सेवा लॉन्च की है। इसका मतलब ये है कि अब ब्लिंकिट से एंबुलेंस ऑर्डर करने पर 10 मिनट में ये आपके दरवाजे पर उपलब्ध होगा। ब्लिंकिट ने नए साल के मौके पर इस नई पहल की शुरुआत की है। इससे आम लोगों को काफी मदद मिलेगी।
हालांकि, ब्लिंकिट ने अभी ये सेवा केवल गुरुग्राम में लॉन्च की है, लेकिन जानकारी के अनुसार धीरे-धीरे इसे देश के अन्य शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा। गुरुग्राम में लॉन्च किए गए इस सर्विस में अभी केवल 5 एंबुलेंस की सेवा ही शुरू की गई है। 2 जनवरी 2025, गुरुवार से ब्लिंकिट की ये सेवा गुरुग्राम में शुरू हुई है।
![Blinkit Ambulance Service: 10 मिनट में आपके घर तक पहुंच जाएगी एंबुलेंस, ब्लिंकिट ने इस शहर में लॉन्च की सर्विस 2 BLinkit Ambulance 1735836844906](https://img.republicworld.com/all_images/BLinkit-Ambulance--1735836844906.webp)
अलबिंदर ढिंडसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, “10 मिनट में एम्बुलेंस। हम अपने शहरों में त्वरित और विश्वसनीय एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने की समस्या को हल करने की दिशा में अपना पहला कदम उठा रहे हैं। आज से गुरुग्राम में पहली पांच एम्बुलेंस सड़क पर होंगी। जैसे-जैसे हम इस सेवा का विस्तार और अधिक क्षेत्रों में करेंगे, आपको Blinkit ऐप के माध्यम से बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एम्बुलेंस बुक करने का विकल्प दिखाई देने लगेगा।”
![Blinkit Ambulance Service: 10 मिनट में आपके घर तक पहुंच जाएगी एंबुलेंस, ब्लिंकिट ने इस शहर में लॉन्च की सर्विस 3 BLinkit Ambulance 1735836865453](https://img.republicworld.com/all_images/BLinkit-Ambulance--1735836865453.webp)
लाभ कमाना इस सर्विस का उद्देश्य नहीं: ब्लिंकिट CEO
इस सेवा को लेकर अधिक जानकारी साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “हमारी एम्बुलेंस में आवश्यक जीवन रक्षक उपकरण जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, AED (ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और आवश्यक आपातकालीन दवाइयां और इंजेक्शन आदि मौजूद हैं। यहां लाभ कमाने का कोई उद्देश्य नहीं है। हम ग्राहकों के लिए किफायती कीमत पर यह सेवा संचालित करेंगे और लंबे समय तक इस गंभीर समस्या को हल करने में निवेश करेंगे।”
![Blinkit Ambulance Service: 10 मिनट में आपके घर तक पहुंच जाएगी एंबुलेंस, ब्लिंकिट ने इस शहर में लॉन्च की सर्विस 4 BLinkit Ambulance 1735836856263](https://img.republicworld.com/all_images/BLinkit-Ambulance-1735836856263.webp)
एंबुलेंस में मिलेगी ये सभी सेवाएं
उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस में एक पैरामेडिक, एक सहायक और एक प्रशिक्षित ड्राइवर होता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हम जरूरत के समय में उच्चतम गुणवत्ता वाली सेवा प्रदान करने में सक्षम हों। हम इस सेवा को सावधानीपूर्वक बढ़ा रहे हैं, क्योंकि यह हमारे लिए महत्वपूर्ण और नई दोनों है। हमारा लक्ष्य अगले दो वर्षों में सभी प्रमुख शहरों में इसका विस्तार करना है। आइए हम अपना काम करें और हमेशा एम्बुलेंस के लिए रास्ता बनाएं। आप कभी नहीं जानते कि आप कब किसी की जान बचा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Karnataka Bus Fare: कर्नाटक में बस से सफर करना हुआ महंगा, किराए में 15 फीसदी बढ़त को मिली मंजूरी