अनिल राय गुप्ता ने कहा किफेस्टिव सीजन की शुरुआत अच्छी है।Lloyd और ECD में मांग मजबूत रहने की उम्मीद है। Q1 के मुकाबले Q2 में बेहतर ग्रोथ रही है । उन्होंने कहा कि आगे C&W में डिमांड मजबूत रहने की उम्मीद है। C&W में अच्छी मांग से मार्जिन में सुधार संभव है
Boardroom : नतीजों के बाद Havells का शेयर 2% से ज्यादा भागा, जानिए आगे के लिए क्या है कंपनी का प्लान
![Boardroom : नतीजों के बाद Havells का शेयर 2% से ज्यादा भागा, जानिए आगे के लिए क्या है कंपनी का प्लान 1 havells K3ACJj](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/havells-K3ACJj.jpeg)