Morocco Boat Tragedy: पाकिस्तान ने बताया कि 66 पाकिस्तानियों सहित 80 प्रवासियों से भरी एक नाव स्पेन जाते समय मोरक्को के पास पलट गई। प्रवासी अधिकार समूह वॉकिंग बॉर्डर्स का मानना है कि इस त्रासदी में 44 पाकिस्तानी समेत 50 लोग डूब गए हैं। मोरक्को के अधिकारियों ने नाव से 36 लोगों को बचाया, जो 2 जनवरी को मॉरिटानिया से रवाना हुई थी