भुवनेश्वर में अकासा एयर की उड़ान में बम होने के संबंध में सोशल मीडिया पर धमकी मिली जो बाद में अफवाह साबित हुई। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
बीपीआईए के निदेशक प्रसन्ना मोहंती ने कहा, हमें ‘एक्स’ पर फर्जी धमकी मिली कि अकासा एयर की उड़ान में बम रख दिये गये हैं। मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करते हुए हमने उड़ान को मंजूरी दी है और यह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई है।
उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। हर आने जाने वाले की संघन जांच हो रही है। बता दें कि बीते कई दिनों लगातार एयरलाइन कंपनियों को बम की धमकी मिल रही है। इसे लेकर सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।
यह भी पढ़ें: Uttrakhand: बहराइच के बाद उत्तरकाशी में प्रदर्शन के दौरान पथराव