Bomb Threats: पिछले 11 दिनों में भारतीय एयरलाइन कंपनियों द्वारा संचालित 250 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकियां मिली हैं। इनमें से अधिकतर धमकियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए मिली जिसकी वजह से कुछ अंतरराष्ट्रीय का रास्ता मोड़ना पड़ा। एक घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में व्यवधान के कारण होने औसत करीब 3.5 करोड़ रुपये की क्षति हुई होगी। इस प्रकार से कुल घाटा लगभग 600 करोड़ रुपये से अधिक होगा
Bomb Threats: आज फिर 85 फ्लाइट्स को मिली बम से उड़ाने की धमकी, कब थमेगा धमकियों का सिलसिला?
![Bomb Threats: आज फिर 85 फ्लाइट्स को मिली बम से उड़ाने की धमकी, कब थमेगा धमकियों का सिलसिला? 1 air india](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/air-india-x2wtAl.jpeg)