Bomb Threats: शनिवार को 30 से अधिक उड़ानों में बम रखे होने की धमकी मिली

airlines flights 1729443401629 16 9

देशभर में शनिवार को 33 उड़ानों में बम रखे होने की धमकी मिली। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, 13 दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 300 से अधिक उड़ानों में बम रखे होने झूठी धमकियां मिली हैं। सूत्रों ने बताया कि अधिकांश धमकियां सोशल मीडिया के माध्यम से दी गईं।

धमकियों के बीच, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंचों से कहा कि वे उचित सावधानी बरतें और आईटी नियमों के तहत निर्धारित समयसीमा के भीतर गलत सूचना तक पहुंच को तुरंत हटाएं। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इंडिगो, एअर इंडिया और विस्तारा के 11-11 उड़ानों को शनिवार को धमकियां मिलीं।

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि शनिवार को सोशल मीडिया पर उसकी कई उड़ानों को सुरक्षा संबंधी धमकियां मिली थीं।

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क किया गया और नियामक अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का सख्ती से अनुपालन किया गया।’’

इसे भी पढ़ें: IAS टीना डाबी ने BJP नेता को किया प्रणाम, वायरल Video पर यूजर्स बोले- ‘अकड़ और रौब सिर्फ पब्लिक…’