Bonus Issue: पहली बार बोनस के प्रस्ताव पर पीएसयू स्टॉक रॉकेट, सुस्त मार्केट में भी 2% उछल गया शेयर

market wIOOk5

Bonus Issue: आमतौर पर कंपनियां बोनस इश्यू से जुड़े फैसले लेती हैं तो शेयरों को लेकर पॉजिटिव माहौल बनता है। एक सरकारी कंपनी है जो पहली बार इससे जुड़ा फैसला लेने जा रही है जिसके चलते शेयर रॉकेट बन गए। खास बात ये है कि इसकी पियर्स ने अभी तक बोनस से जुड़ा कभी कोई फैसला नहीं लिया है