Border Gavaskar Trophy खत्म करेगी Rohit-Virat का करियर? MS Dhoni, Kumble और Sehwag ने भी भुगती सजा

border gavaskar trophy virat rohit 1730804582013 16 9 FPCi6d

Border Gavaskar Trophy 2024-25: न्यूजीलैंड सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों आलोचकों के निशाने पर हैं. कई का मानना है कि अब भारतीय टीम के कुछ दिग्गज नामों को संन्यास ले लेना चाहिए. अब रोहित एंड कंपनी के लिए अगली चुनौती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी. 5 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है. अगर इस सीरीज में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा तो बहुत हद कर मुमकिन है कि रोहित की सेना WTC फाइनल की रेस से बाहर हो जाए. फिर उसके बाद सेलेक्टर्स उन्हीं नामों को चयन करना पसंद करेंगे जो उन्हें अगले wtc फाइनल तक पूरी फिटनेस के साथ खेल कर दिखा सके. ऐसे में रोहित-विराट समेट कई दिग्गज नामों के लिए यह सीरीज आखिरी भी साबित हो सकती है. टीम इंडिया के कुछ ऐसे दिग्गज क्रिकेटर्स रहे हैं, जिनका टेस्ट करियर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान या इसके पूरा होते ही खत्म हुआ है. इसमें अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बड़े नाम शामिल हैं. अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में इस लिस्ट में कुछ और बड़े नाम शामिल हो जाएंगे क्या? 

प्रातिक्रिया दे