Border Gavaskar Trophy से पहले खत्म हुआ Virat Kohli का खौफ, Ricky Ponting ने बताई अंदर की बात

border gavaskar trophy rinky ponting 1730959914794 16 9 QWLI6L

Border Gavaskar Trophy 2024, IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले विराट कोहली और टीम इंडिया को लेकर रिकी पोंटिंग ने कुछ बातें कहीं हैं. इन बातों से साफ झलक रहा है कि पिछले 10 सालों में एक बार भी इस ट्रॉफी को नहीं जीतने वाली टीम अब भारत को आंख दिखा रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने वाला है और इस सीरीज से पहले ही रिकी पॉन्टिंग ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज का विजेता बता दिया है. साथ ही रिकी पॉन्टिंग ने ये भी भविष्यवाणी कर डाली कि टीम इंडिया एक टेस्ट मैच तो ऑस्ट्रेलिया को जरूर हराएगी. लेकिन नतीजा 3-1 से ऑस्ट्रेलिया के नाम होगा. रिकी पॉन्टिंग ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी को भी चुना जिसमें विराट कोहली का नाम शामिल नहीं था. उन्होंने विराट की जगह ऋषभ पंत पर दांव लगाया.