BR Goyal Infra IPO Listing: लिस्ट होते ही अपर सर्किट, मुनाफे के बावजूद आईपीओ निवेशकों को लगा झटका

BRGoyal 8sTqhb

BR Goyal Infra IPO Listing: बीआर गोयल इंफ्रा सड़क, हाईवे, पुल और बिल्डिंग्स बनाती है। कंपनी का कारोबार विंड एनर्जी सेगमेंट में भी है। इसके आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?