BREAKING:संभल में कुएं की खुदाई के दौरान मंदिर से मिली 2 मूर्तियां, पार्वतीजी की बताई जा रही प्रतिमा

sambhal mandir 1734328142346 16 9 ZeXgRz

Sambhal News: संभल में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान मिले प्राचीन शिव मंदिर से जुड़ी एक और बड़ी खबर आई है। मंदिर में कुएं की खुदाई के दौरान दो मूर्तियां मिली हैं। प्रतिमा माता पार्वती की बताई जा रही है। कुएं की खुदाई अब भी जारी है।

संभल के खग्गू पुरा में 46 साल बाद खोले गए मंदिर के पास कुएं की खुदाई के दौरान यह मूर्तियां मिली है। खुदाई करीब 15-20 फुट तक की गई है।