Sambhal News: संभल में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान मिले प्राचीन शिव मंदिर से जुड़ी एक और बड़ी खबर आई है। मंदिर में कुएं की खुदाई के दौरान दो मूर्तियां मिली हैं। प्रतिमा माता पार्वती की बताई जा रही है। कुएं की खुदाई अब भी जारी है।
संभल के खग्गू पुरा में 46 साल बाद खोले गए मंदिर के पास कुएं की खुदाई के दौरान यह मूर्तियां मिली है। खुदाई करीब 15-20 फुट तक की गई है।