UP Crime News: उत्तर प्रदेश के अमेठी से खौफनाक घटना सामने आई है, जहां बदमाशों ने एक टीचर के घर में घुसकर फायरिंग की। बदमाशों ने टीचर उसकी पत्नी और दोनों बच्चों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
किराए के मकान में रहता था टीचर
यह पूरा मामला शिवरतनगंज इलाके का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, मृतक टीचर सुनील अपने परिवार के साथ अहोरवा भवानी इलाके में किराए के मकान पर रहता था। सुनील जिले के एक प्राथमिक स्कूल में सहायक टीचर की पोस्ट पर तैनात था।
सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान
अमेठी में हुई घटना का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं गुरुवार, 3 अक्टूबर की शाम अज्ञात बदमाशों ने सुनील उसकी पत्नी और बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर भीड़ इकट्ठा हुई। इसके बाद आस-पास के लोगों ने आनन-फानन में वारदात की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की छानबीन कर जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: नहीं कांपी इस दरिंदे बेटे की रूह… मां की हत्या कर निकाला दिल और किडनी, नमक-मिर्च लगाकर खा गया