Assam Beef Ban: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बुधवार को बड़ी घोषणा करते हुए राज्य में गोमांस परोसने और खाने पर बैन लगा दिया है। राज्य सरकार ने रेस्तराओं, होटलों और सार्वजनिक स्थलों पर गोमांस परोसे जाने और खाने पर रोक लगाने का फैसला किया है। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में गोमांस सेवन पर मौजूदा कानून में संशोधन कर नए प्रावधानों को शामिल करने का निर्णय लिया गया।
हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि अब असम में रेस्टोरेंट्स, होटलों, सार्वजनिक स्थलों और पब्लिक कार्यक्रमों में गोमांस परोसा नहीं जाएगा। इससे पहले राज्य में मंदिरों के आस-पास 5 किलोमीटर के इलाके में गोमांस बैन था। अब सरकार ने इसे बढ़ाकर पूरे राज्य में बैन कर दिया है। सरकार के इस दिशा में पहला कदम में तीन साल पहले उठा था।
क्या होली सीएम हिमंता?
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि ‘हम 3 साल पहले असम में गोहत्या रोकने के लिए कानून लाए थे। जिससे गोहत्या को रोकने में काफी मदद मिली है, अब हमने फैसला किया है कि किसी भी रेस्तरां या होटल में गोमांस नहीं परोसा जाएगा। सीएम ने कहा कि गोमांस को किसी सार्वजनिक समारोह या सार्वजनिक स्थान पर भी नहीं परोसा जाएगा। हमने जो तीन साल पहले जो कदम उठाया था अब उसे आगे ले जा रहे हैं।