Gujarat News: गुजरात के वडोदरा में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। वडोदरा के कोयली इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की रिफाइनरी में जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट के बाद कई किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दिया। धमाके की आवाज से डरकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
जानकारी के अनुसार, IOCL रिफाइनरी के स्टोरेज टैंक में धमाका हुआ है। जिसके बाद रिफाइनरी में भीषण आग लग गई और पूरे इलाके में धुंआ फैल गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।