BREAKING: उत्तर प्रदेश में 70 से अधिक IPS अफसरों की पदोन्नति पर मुहर, 3 अधिकारियों का ADG पद पर प्रमोशन

republic bharat breaking news 1724146084230 16 9 QbcHPL scaled

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में 70 से अधिक आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन होने जा रहा है। पदोन्नति को लेकर मुहर लगा दी गई है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) ने इन अफसरों के प्रमोशन को लेकर मंजूरी दी है। बताया जा रहा है कि प्रमोशन पाने वाले अफसरों में से 3 अधिकारियों को एडीजी भी बनाया जाएगा।