Bajrang Punia : भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने राजनीति में एंट्री कर ली है। ओलंपिक मेडलिस्ट इस भारतीय पहलवान ने शुक्रवार को महिला पहलवान विनेश फोगाट के साथ कांग्रेस का हाथ थामा। बजरंग और विनेश के काफी दिनों से कांग्रेस में जाने की अटकलें चल रहीं थीं और दोनों पहलवान आज आखिरकार कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।
पार्टी में शामिल होने के पहले ही दिन कांग्रेस ने बजरंग पूनिया को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। कांग्रेस की ओर से बजरंग को ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन बनाया गया है।
इस पर बजरंग पूनिया ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आभार जताया है। बजरंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पार्टी आलाकमान को धन्यवाद कहा है।
बजरंग ने पोस्ट में लिखा-
बता दें कि बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के पार्टी शामिल होने के बाद शुक्रवार रात कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट दिया गया है, हालांकि 31 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में बजरंग का नाम नहीं है।
ये भी पढ़ें- BREAKING: हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट