BREAKING: कुशीनगर में जोरदार बवाल, जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों के साथ मिल प्रशासन की भिड़ंत, VIDEO

kushinagar mil administration and farmers dispute 1735035941891 16 9 n8S95a

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवध एनर्जी शुगर मिल में जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर मिल प्रशासन और किसानों के बीच झड़प हुई है। मिल परिसर में लगने वाले एथेनॉल फैक्ट्री के लिए लगभग 176 किसानों की 35 एकड़ जमीन का अधिग्रहण हुआ। 88 किसानों ने मिल के लिए अपनी जमीन देने की समहमति दे चुके हैं। 90 किसान अपनी जमीन पर मिल द्वारा किये जा रहे कब्जे के विरोध में लाठी लेकर उतर गए। ये पूरा मामला हाटा कोतवाली अंतर्गत अवध सुगर एंड एनर्जी लिमिटेड का है।

मिल प्रशासन की ओर से टीन शेड से किए गए कब्जे को किसानों ने उखाड़ कर फेक दिया। इस बीच मिल के कर्मचारियों को मिल प्रशासन ने लाठी देकर किसानों के विरोध में उतार दिया। विरोध करने वाले आधा दर्जन किसानों को मिल के कर्मियों ने की बुरी तरह पिटा।