
Satyendra Jain News: जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेताओं को राहत मिल रही है। पहले संजय सिंह, फिर मनीष सिसोदिया, उसके बाद अरविंद केजरीवाल कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आ गए है। हालांकि दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सलाखों के पीछे हैं। उनकी जमानत याचिका पर भी सुनवाई चल रही है।
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर आज सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
सत्य की जीत होगी- सत्येंद्र जैन
राउज एवेन्य कोर्ट ने ईडी को नोटिस कर 25 सितंबर तक जवाब देने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई इसी दिन होगी। वहीं, कोर्ट में पेशी के समय पहुंचते हुए सत्येंद्र जैन ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “सत्य की जीत होगी।”