
Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैभव खंड में स्थित GC ग्रैंड सोसायटी की मार्केट में भीषण आग लग गई है। दमकल की गाड़ी मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि 7:06 पर फायर स्टेशन वैशाली पर सूचना प्राप्त हुई जीसी ग्रैंड मार्केट में वैभव खंड में चार दुकानों में आग लगी थी। तत्काल हमने तीन गाड़ियां फायर स्टेशन वैशाली से घटना स्थल पर भेजें यहां आकर देखा तो तीन दुकानों में रेस्टोरेंट संचालित था एक में आइसक्रीम पार्लर संचालित था वहां आग फैली हुई थी।
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया- राहुल पाल
राहुल पाल ने बताया कि तत्काल सभी गाड़ियों से टीम ने आज को बुझाया इस घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। लगभग 15 से 20 मिनट में पूरी आज को काबू कर लिया गया था। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
इसे भी पढ़ें: नवरात्रि के मौके पर अयोध्या से बड़ी खबर, 3 से 11 अक्टूबर तक मांस-मछली-मुर्गा की दुकानें रहेंगी बंद