BREAKING: ‘चीन के साथ विश्वास बहाली की कर रहे कोशिश…’, LAC समझौते पर सेना प्रमुख की प्रतिक्रिया

republic bharat breaking news 1724146084230 16 9 RHtyqN scaled

Army Chief General Upendra Dwivedi: 4 साल से चल रही गतिरोध के बाद LAC पर भारत-चीन में पेट्रोलिंग पर बनी सहमित को लेकर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि हम अप्रैल 2020 की यथास्थिति पर वापस जाना चाहते हैं। हम चीन के साथ विश्वास बहाली की कोशिश कर रहे हैं। 

LAC पर पेट्रोलिंग को लेकर समझौते पर भारतीय सेना प्रमुख ने कहा, “हम अप्रैल 2020 की स्थिति पर वापस जाना चाहते हैं। हम विश्वास को फिर से बनाने की कोशिश कर रहे हैं। जैसा इसे बहाल किया जाएगा हम अन्य प्रक्रियाओं के साथ आगे बढ़ेंगे।” उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना होगा कि बफर ज़ोन का उल्लंघन न हो।