BREAKING: झांसी अग्निकांड में बढ़ा मौत का आंकड़ा, इलाज के दौरान नवजात ने तोड़ा दम, अबतक कुल 11 मौतें

jhansi medical college fire 1731777267821 16 9 OlUBmT

झांसी मेडिकल कॉलेज की SNCU में आग में मरने वाले नवजात शिशुओं की संख्या रविवार को बढ़ाकर 11 हो गई है। अस्‍पताल में इलाज के दौरान एक बच्‍चे ने दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि शुक्रवार की रात शॉर्ट सर्किट से एसएनसीयू वार्ड में आग लग गई थी। इसमें 10 बच्‍चों की मौत हो गई थी जबकि 16 नवजात बुरी तरह झुलस गए थे।

डीएम ने बताया कि हादसे के समय एसएनसीयू में 49 नवजात शिशु थे। 39 शिशुओं का रेस्क्यू किया गया था। डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि रविवार को उपचार के दौरान एक और शिशु की मुत्यु हो गई है। इससे हादसे में मरने वालों की संख्या 11 पर पहुंच गई है।

एक नवजात अभी भी लापता

अग्निकांड में मरने वाले सभी 11 बच्चों की पहचान हो चुकी है, हालांकि एक बच्चा अभी भी लापाता है जिसे ढूंढने का प्रयास चल रहा है। वहीं जो 10 बच्चे मृतक थे उन सभी की पहचान हो चुकी है और वहां से उनके शव जा चुके हैं और घायल बच्चों का मेडिकल कॉलेज और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

इसी बीच इस हादसे को लेकर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एनएचआरसी) भी सख्त है। मानवाधिकार आयोग ने इस हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (DGP) को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी। एनएचआरसी ने कहा इस रिपोर्ट में मामले में एफआईआर की स्थिति, जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ की गई कारवाई, घायलों को मिल रहा चिकित्सा उपचार तथा पीड़ित परिवारों को दिए गए मुआवजे का जानकारी हो।

इसे भी पढ़ें- भारत में ‘सफेद जहर’ फैला रहा दाऊद, ISI के इशारे पर पोरबंदर भेजा गया 2 हजार करोड़ का ड्रग्‍स; खुलासा