Indian Railway Ticket Booking Rule: त्योहारों से पहले भारतीय रेलवे ने यात्रियों को गुड न्यूज दी है। रेलवे ने वेटिंग टिकट के नियम में बड़ा बदलाव किया है। अब आप 60 दिन पहले ही टिकट बुक करा सकते हैं। पहले ये नियम 120 दिनों का था। रेल मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन (यात्रा की तारीख को छोड़कर) कर दी गई है।
यह व्यवस्था 1 नवंबर से लागू होगी। हालांकि ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी दिन के समय चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा। इन ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा पहले से ही कम है। साथ ही विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं होगा।