BREAKING: त्रिची एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के विमान में खराबी, हवा में चक्कर लगा रहा, 140 यात्री सवार

trichy airport director s statement on air india flight ix613 declaring emergency 1728657637036 16 9 scR3lC

Tamil Nadu News: तमिलनाडु से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां त्रिची एयरपोर्ट पर शारजाह जा रही फ्लाइट में समस्या आई है। फ्लाइट में तकनीकी के बाद विमान को वापस एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया है।

सामने आई शुरुआती जानकारी के मुताबिक, त्रिची से शारजाह जा रहे एयर इंडिया की फ्लाइट की लैंडिंग गियर में खराबी आई है। विमान को वापस त्रिची एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया है। फिलहाल ईंधन जलाने के लिए विमान होल्डिंग पैटर्न में उड़ान भर रहा है। वहीं एयरपोर्ट पर संभावित बेली लैंडिंग के लिए तैयारियां चल रही हैं। एयरपोर्ट पर लगभग 20 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। 

बता दें कि शारजाह जा रही फ्लाइट में कुल 140 यात्री सवार हैं। करीब 2 घंटे से विमान हवा में चक्कर लगा रहा है जिसके बाद यात्रियों की सांसे अटकी हुई है। वहीं एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के लिए हवाई अड्‌डे को अलर्ट पर कर दिया गया है। एयर इंडिया के जिस एयरक्राफ्ट में खराबी आई है उसकी संख्या AXB613 है।