Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा चुनावी वादा किया है। पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में सरकार बनने पर ऑटो चालकों के लिए बीमा देने का वादा किया है। विधानसभा चुनाव के लिए AAP की यह पहली गारंटी है। बीमा के साथ ही ऑटो चालकों को बेटियों की शादी और वर्दी के लिए भी रुपये दिए जाएंगे।
BREAKING: ‘दिल्ली के ऑटो वालों को 10 लाख का होगा इंश्योरेंस’, चुनावों से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान
![BREAKING: 'दिल्ली के ऑटो वालों को 10 लाख का होगा इंश्योरेंस', चुनावों से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान 1 republic bharat breaking news 1724146084230 16 9 DRSHpY scaled](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/republic-bharat-breaking-news-1724146084230-16_9-DRSHpY-scaled.jpeg)