Delhi News: दिल्ली में एक बार फिर बदमाशों ने पुलिस को फायरिंग कर चुनौती दी है। बेखौफ बदमाशों ने पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में एक कार शोरूम पर कई राउंड फायरिंग की है। बदमाशों ने फिरौती के लिए ये फायरिंग कि है और मौके पर एक पर्ची भी छोड़ी है। ताबड़तोड़ चली गोलियों के बाद इलाके में डर का माहौल है। हालांकि इस फायरिंग में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
दिल्ली में बदमाश पहले भी कई बार इस तरह फायरिंग कर चुके हैं। इस बार नारायणा इलाके में बने Car Street Mini शोरूम को निशाना बनाया है। इस वारदात को तीन बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया है। शोरूम के अंदर तीन अज्ञात शूटरों ने घुसकर लग्जरी गाड़ियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। बदमाशों ने फिरौती के लिए मौके पर एक पर्ची भी छोड़ी है।
पर्ची पर लिखा- Since 2020
दिल्ली पुलिस के मुताबिक शाम करीब 7:30 बजे के आसपास 3 शूटर शोरूम में दाखिल हुए और ताबड़तोड़ फायरिंग की। पुलिस के मुताबिक 10 से ज्यादा राउंड फायरिंग की गई है। बदमाशों ने फायरिंग शोरूम के अंदर खड़ी गाड़ियों और फर्नीचर पर की है। वारदात को अंजाम देकर एक फर्ची छोड़कर बदमाश मौके से फरार हो गए। शोरूम में फेंकी गई पर्ची पर लिखा है Since 2020।
पहले भी मिली थी धमकी
शोरूम मालिक ने दिल्ली पुलिस को बताया की उन्हें कुछ फोन कॉल और मैसेज भी आए थे। पुलिस फोन कॉल, मैसेज और CCTV की मदद से शूटर्स की पहचान करने में जुटी है। इससे पहले भी इसी कार शोरूम के मालिक को धमकी मिली थी, जिसको लेकर दिल्ली पुलिस ने FIR भी दर्ज की थी। ये वही शूटर्स है या कोई और इसकी जांच की जा रही है। वेस्ट दिल्ली में इससे पहले भी कार शोरूम में फायरिंग की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। जिसकी जिम्मेदारी हिमांशु भाऊ गैंग ने ली थी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली CM आतिशी पहले मुस्कुराईं फिर क्यों कहा-खुशी की बात है? बड़े दिनों बाद राम-लक्ष्मण एक साथ बैठे