BREAKING: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का एक और बड़ा दांव, अब दलित छात्रों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

arvind kejriwal 1734609400294 16 9 vrdJzo

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। आम आदमी पार्टी(AAP) सत्ता में फिर से बने रहने के लिए तैयारियों में जुट गई। AAP की ओर दिल्लीवालों के लिए एक के बाद एक बड़े ऐलान किए जा रहे हैं। इस कड़ी में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक और बड़ा ऐलान कर दिया। अब केजरीवालस ने दलित छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले एक और बड़ा दांव खेला है। महिलाओं, बुजुर्गों के बाद अब केजरीवाल ने दलित छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। केजरीवाल ने दिल्ली में दलित छात्रों के लिए डॉ आंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान किया है। इसके तहत दिल्ली सरकार छात्रों के दाखिले के बाद उनका खर्च वहन करेगी।

दलित छात्रों के लिए केजरीवाल की बड़ी घोषणा

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि दलित समुदाय का कोई भी व्यक्ति उच्च शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए मैं डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा कर रहा हूं। अब दलित समुदाय का कोई भी छात्र जो दुनिया भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों में पढ़ना चाहता है, दिल्ली सरकार छात्रों के दाखिले के बाद उनका खर्च वहन करेगी।

केजरीवाल ने आगे कहा कि यह छात्रवृत्ति दलित समुदाय के सरकारी कर्मचारियों के लिए भी लागू होगी। हम डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति की घोषणा करके भाजपा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जवाब दे रहे हैं जिन्होंने डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया। इस योजना के तहत दलित समाज का कोई भी बच्चा दुनिया की किसी भी टॉप की यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहेगा तो वो उस विश्वविद्यालय में बस एडमिशन ले ले उसके बाद का सारा पढ़ाई लिखाई का खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी।