BREAKING: दिल्ली मेयर चुनाव में AAP की बड़ी जीत, महेश खींची बने महापौर; केजरीवाल जिंदाबाद के नारे

delhi mayor election 1731591109710 16 9 ihmZ7v

Delhi Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। चुनाव में जीत हासिल कर महेश खींची दिल्ली के मेयर चुन लिए गए हैं। AAP पार्षद ने 133 वोट हासिल कर चुनाव में जीत दर्ज की। 

गुरुवार (14 नवंबर) को दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव हुआ। इसमें आम आदमी पार्टी और BJP के बीच कड़ी टक्कर थीं। AAP के महेश खींची ने BJP उम्मीदवार किशन लाल को 3 वोटों से हराकर दिल्ली के मेयर बन गए हैं। 

AAP पार्षदों ने लगाए नारे

महेश खींची के मेयर चुने जाने पर AAP  के पार्षदों में खुशी की लहर है। सिविक सेंटर के अंदर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें AAP पार्षदों ने ‘अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद’ के नारे लगाए।

महेश खींची को मिले 133 वोट

महेश खींची करोलबाग के देवनगर से AAP पार्षद हैं। शैली ओबेरॉय के बाद अब वह दिल्ली का मेयर पद संभालेंगे। मेयर पद के चुनाव के लिए कुल 265 कुल वोट पड़े। इस दौरान दो वोटों को अमान्य करार दे दिया। 263 वोटों में से AAP के महेश खींची को 133 वोट मिले, जबकि BJP उम्मीदवार किशन लाल को 130 वोट मिले।

अप्रैल में होना था चुनाव

लगभग 7 महीने पहले अप्रैल में ही दिल्ली में मेयर का चुनाव होना था, लेकिन राजनीतिक टकराव के चलते इसमें लगातार देरी होती रही। MCD के नियमों के अनुसार, महापौर चुनाव हर साल अप्रैल में होते हैं, जिसमें हरेक महापौर 5 साल के रोटेशन के हिस्से के रूप में एक साल का कार्यकाल पूरा करता है। पहला कार्यकाल महिलाओं के लिए, दूसरा ओपन कैटेगरी के लिए, तीसरा आरक्षित श्रेणी के लिए और आखिरी दो कार्यकाल फिर से ओपन कैटेगरी के लिए निर्धारित हैं। 

यह भी पढ़ें: ‘कोरोना में की मदद, हमारे सच्चे दोस्त…’, PM मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान देगा डोमिनिका, किया ऐलान

प्रातिक्रिया दे