BREAKING: दिल्ली से शिकागो जा रही AI की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, कनाडा के लिए डायवर्ट

republic bharat breaking news 1724146084230 16 9 dcbWgL scaled

BREAKING: दिल्ली से शिकागो जा रही AI की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मिलने के बाद उसे कनाडा की और डायवर्ट किया गया है। फ्लाइट एजेंसी एयर इंडिया की ओर से घटना की जानकारी दी गई है। ये धमकी ऑनलाइन माध्यम से दी गई है।

AIR India की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, “15 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से शिकागो के लिए उड़ान भरने वाली AI127 को ऑनलाइन पोस्ट की गई सुरक्षा धमकी का विषय माना गया था और एहतियात के तौर पर इसे कनाडा के इकालुइट हवाई अड्डे पर उतारा गया है। निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार विमान और यात्रियों की फिर से जांच की जा रही है। एयर इंडिया ने यात्रियों की सहायता के लिए हवाई अड्डे पर एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है, जब तक कि उनकी यात्रा फिर से शुरू नहीं हो जाती।”