Justice Sanjiv Khanna Takes Oath As CJI: जस्टिस संजीव खन्ना ने देश के 51वें मुख्य न्यायधीश के रूप में में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम मोदी भी मौजूद रहे। जस्टिस खन्ना, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 10 नवंबर को ही समाप्त हुआ है।
BREAKING: देश को मिला नया CJI, राष्ट्रपति भवन में जस्टिस संजीव खन्ना ने ली शपथ
![BREAKING: देश को मिला नया CJI, राष्ट्रपति भवन में जस्टिस संजीव खन्ना ने ली शपथ 1 republic bharat breaking news 1724146084230 16 9 EFKJbD scaled](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/republic-bharat-breaking-news-1724146084230-16_9-EFKJbD-scaled.jpeg)