BREAKING: बिहार की राजधानी पटना से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां एजी कॉलोनी में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग इतनी भयानक है कि कई किलोमीटर दूर से ही आग ही लपटें दिखाई दे रही हैं। कबाड़ी के दुकान में लगी आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया है।
आग लगने से एजी कॉलोनी में हाहाकार मचा हुआ है। आग की शुरूआत पहले कबाड़ की दुकान में लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कबाड़ की दुकान से आगे बढ़कर आस-पास के घरो को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। घरों तक आग पहुंचने से पूरी कॉलोनी में हाहाकार मच गया, जान बचाने के लिए लोग घरों को छोड़कर भाग रहे हैं।
आग बुझाने की कोशिश में लगे दमकलकर्मी
घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई है। दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं। आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर रवाना हो चुकी हैं। आग किन कारणों से लगी है इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं।
आग लगने से लाखों का नुकसान
पटना के एजी कॉलोनी में कबाड़ की दुकान में लगी आग से सामान जलकर खाक हो गया है। इस भीषण अग्निकांड में लाखों का नुकसान हो गया है। हालांकि नुकसान की सही आंकलन को आग को पूरी तरह शांत होने के बाद दी पता चलेगा।
इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: दिल्ली में 2 घंटे के अंदर दो इलाकों में फायरिंग से सनसनी