Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में सेना की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में 2 जवान शहीद हो गए, जबकि 4 घायल हुए। सेना की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना 17 सितंबर मंगलवार की है, जब सेना की गाड़ी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। इस घटना में छह कमांडो घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही थी। हालांकि, बाद में उनके शहीद होने की जानकारी सामने आई। अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना सीमावर्ती जिले के मंजाकोट इलाके में देर शाम हुई, जिससे वाहन को भारी नुकसान पहुंचा है।
ग्रामीण सहित बचावकर्मियों ने घायलों के बाहर निकाला
उन्होंने बताया कि ‘स्थानीय ग्रामीणों सहित बचावकर्मियों ने छह घायल कमांडो को बाहर निकाला और उनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई।’