BREAKING: बहराइच में रामगोपाल की हत्याकांड का आरोपी अफजल गिरफ्तार, गंभीर है आरोप

internet service restored in bahraich 1729140363530 16 9 ecu3gi

Bahraich Violence: बहराइच में रामगोपाल मिश्रा हत्याकांड के बाद पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। गुरुवार को दो आरोपियों सरफराज और तालिब के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दंगे के छठे नामजद आरोपी मोहम्मद अफजल उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी हरदी थाना पुलिस द्वारा की गई है।  अफजल उर्फ कल्लू ग्राम प्रधान है।

पुलिस के मुताबिक हत्याकांड के मामले में पकड़े गए ग्राम प्रधान की संलिप्तता उजागर हुई थी। कहा यह भी जा रहा है कि प्रधान ने ही रामगोपाल मिश्रा के हत्यारों को अपने घर पर संरक्षण दी थी।

सरफराज और तालिब को पैर में लगी गोली

रामगोपाल की हत्या के मामले में पुलिस की दो नामजद आरोपियों से मुठभेड़ हो गई, इसमें दोनों आरोपी घायल हो गए। उनके पैरों में गोली लगी है, जबकि पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक युवक की हत्या के मामले में चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। महराजगंज मामले में अब तक 58 आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है, जबकि वर्तमान में 10 हिरासत में हैं। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि इस मामले में अब तक अलग-अलग 13 मुकदमें दर्ज किए जा चुके हैं। साथ ही लापरवाह सीओ रुपेंद्र गोंड को बुधवार को निलंबित और तहसीलदार रविकांत द्विवेदी को हटा दिया गया है। हत्यारोपितों को संरक्षण देने वाले ग्राम पंचायत जोत चांदपारा के प्रधान कल्लू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें- BIG BREAKING: बहराइच से बड़ी खबर, रामगोपाल की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी सरफराज का एनकाउंटर