BREAKING: बांदीपुरा-पनहार में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी, छिपे आतंकियों की तलाश के लिए इलाके को घेरा

encounter underway in jk s bandipora amid high alert after gunshots heard near army camp 1730521588495 16 9 2Puyle scaled

Jammu Kashmir News: आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे। पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकी गतिविधियां बढ़ती दिख रही हैं। इसके बाद भारतीय सेना भी बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान चला रही है। आतंकियों की तलाश के लिए कई जगहों पर सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।

बडगाम में आतंकियों ने गैर-कश्मीरियों पर हमला किया गया था। इसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों का जगह जगह पर सर्च ऑपरेशन जारी है। आज सुबह कश्मीर के बांदीपोरा और पनहार में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। 

बांदीपोरा में सेना का सर्च ऑपरेशन

चिनार कोर के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर बताया, “1 नवंबर की देर शाम बांदीपुरा के पनार क्षेत्र में सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधियां देखी थी। इस दौरान सेना की ओर से चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। वह फायरिंग कर जंगल में भाग गए थे। आतंकियों की तलाश के लिए अभियान जारी है।”

कई जगहों पर चल रहा अभियान

जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर सेना आतंकवाद विरोधी अभियान चला रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर जम्मू क्षेत्र में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जम्मू क्षेत्र में 30 से ज्यादा स्थानों पर अभियान जारी है। जम्मू के गंदोह, गाई, लोअर कृष्णा घाटी, बसंतगढ़ और कुदवाह इलाके में ऑपरेशन चल रहा है।

बडगाम में गैर कश्मीरियों पर हमला

इससे पहले शुक्रवार (1 नवंबर) को जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों ने कारयाना हरकत को अंजाम दिया। आतंकियों ने एक बार फिर गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाते हुए दो मजदूरों को गोली मारी, जिसमें दोनों घायल हुए थे। घायल मजदूरों का इलाज जारी है। वह दोनों यूपी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इससे पहले भी आतंकियों के निशाने पर कई बार गैर कश्मीरी रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: J&K: शोपियां से बडगाम तक 15 दिन में 6 आतंकी हमले, चुनावों के बाद नापाक मंसूबों को कौन दे रहा हवा?