BREAKING: दरभंगा से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 12565 ट्रेन में बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। ट्रेन को गोंडा में रोककर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद ट्रेन को गोंडा से रवाना किया गया।
पुलिस अधीक्षक गोंडा समेत सिविल पुलिस के 2 ASP, 1 CO समेत नगर कोतवाली पुलिस ट्रेन में डॉग स्क्वायड के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। RPF, GRP के जवान भी ट्रेन के सभी बोगियों में मौजूद रहे। हालांकि, जांच में कोई भी आपत्तिजनक चीज नहीं मिली।
करीब डाई घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन
रेलवे की ओर से मिली जानकारी की अनुसार ट्रेन 7:32 पर आई और जांच के बाद 9:45 पर उसे रवाना किया गया। हालांकि ट्रेन में बम की सूचना अफवाह निकली। सर्च ऑपरेशन के बाद गोंडा से नई दिल्ली के लिए ट्रेन रवाना की गई। दिल्ली कंट्रोल रूम को ट्रेन में बम की सूचना मिली थी। 2 घंटे से अधिक समय तक सर्च ऑपरेशन के बाद ट्रेन को गोंडा से दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
ट्रेन में बैठे एक-एक यात्री को बाहर भेजकर एक-एक बोगी की चेकिंग की गई। बोगियों में डॉग स्क्वॉयड ने भी सर्च किया। अब दिल्ली कंट्रोल रूम सूचना देने वाले व्यक्ति और उसके नंबर की जांच कर रहा है।